स्वतंत्रचिंतन, कलात्मकरूचि, लेखन- पटुता, वाक्शक्ति, चारित्रिकदृढ़ता, नागरिकता एवं नेतृत्व जैसे गुणों के विकास के लिए विभिन्न परिषदों का गठन किया गया है, जिनके तत्वाधान में समय - समय परसांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक समारोह आयोजित होते रहते हैं | ये परिषदें प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा संचालित की जाती हैं | इनमे भाग लेने वाले प्रतिभावान छात्र सभी प्रकार से प्रोत्साहित व पुरष्कृत किये जाते हैं
Hari
Outstanding college – excellent faculty and campus!!